Get App

Dwarka Expressway: 5 साल में 153% तक बढ़ा प्रॉपर्टी का दाम! दिल्ली-NCR के रियल एस्टेट का हॉटस्पॉट कैसे बना द्वारका एक्सप्रेसवे?

Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर का तेजी से उभरता रियल एस्टेट हब बन गया है। 5 साल में प्रॉपर्टी दामों में 153% की बढ़ोतरी, मेट्रो-टनल-एयरपोर्ट कनेक्टिविटी और 25,000 नए घरों की प्लानिंग ने इसे हॉटस्पॉट बना दिया है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 10:18 PM
Dwarka Expressway: 5 साल में 153% तक बढ़ा प्रॉपर्टी का दाम! दिल्ली-NCR के रियल एस्टेट का हॉटस्पॉट कैसे बना द्वारका एक्सप्रेसवे?
द्वारका एक्सप्रेसवे पर मेट्रो कॉरिडोर, टनल और एक्सप्रेसवे लिंक जैसे कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं।

Dwarka Expressway: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में प्रॉपर्टी के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं। इनमें से एक है द्वारका एक्सप्रेसवे। पिछले 5 साल में यहां की प्रॉपर्टी कीमतों में 153% का जबरदस्त उछाल आया है। यह किसी भी रियल एस्टेट लोकेशन के लिए एक बड़ी छलांग मानी जाती है।

मैजिकब्रिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे पर हाई-राइज अपार्टमेंट्स की औसत कीमत ₹14,342 प्रति वर्गफुट तक पहुंच चुकी है। इससे जाहिर होता है कि यहां लगातार बायर्स की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है।

द्वारका एक्सप्रेसवे न सिर्फ गुरुग्राम और दिल्ली को जोड़ने वाला भारत का पहला 16 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे है, बल्कि यह रियल एस्टेट निवेश के लिए दिल्ली-एनसीआर का सबसे तेजी से उभरता कॉरिडोर बन चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें