Get App

EPF VS RD: कौन सा निवेश है ज्यादा फायदेमंद? जानिए किसमें मिलेगा सुरक्षित और बेहतर रिटर्न

EPF VS RD: EPF एक सरकारी रिटायरमेंट स्कीम है जो 8.25% तक ब्याज और टैक्स-फ्री रिटर्न देती है, जबकि RD एक बैंक स्कीम है जिसमें 6%–7.5% तक ब्याज मिलता है लेकिन उस पर टैक्स देना पड़ता है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 3:37 PM
EPF VS RD: कौन सा निवेश है ज्यादा फायदेमंद? जानिए किसमें मिलेगा सुरक्षित और बेहतर रिटर्न

हर निवेशक की सबसे पहली चिंता होती है कि उसका पैसा सुरक्षित भी रहे और उस पर अच्छे रिटर्न भी मिलें। इसी को ध्यान में रखते हुए दो सबसे लोकप्रिय विकल्पों जैसे कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) की तुलना की जाती है। दोनों ही योजनाएं भरोसेमंद हैं, लेकिन इनका उद्देश्य और फायदा अलग-अलग है।

EPF: रिटायरमेंट के लिए सुरक्षित योजना

EPF यानी Employee Provident Fund एक सरकारी स्कीम है, जिसे खास तौर पर नौकरीपेशा लोगों के लिए बनाया गया है। इसमें कर्मचारी की सैलरी का 12% हर महीने कटकर EPF खाते में जाता है, और इतनी ही राशि नियोक्ता भी जमा करता है। यह रकम लंबे समय में एक बड़ी सेविंग बन जाती है, जिसे रिटायरमेंट के समय निकाला जा सकता है।

इसके अलावा, सरकार हर साल इस पर ब्याज दर तय करती है, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यह दर 8.25% है। यह ब्याज टैक्स-फ्री होता है, और आपकी पूरी पूंजी भी सरकार की गारंटी के तहत सुरक्षित रहती है।

RD: छोटी मगर लचीली निवेश योजना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें