Get App

EPFO ने साल 2025 में बदलें 5 नियम, पैसा निकालने से लेकर, ट्रांसफर और क्लेम लेना हो गया है आसान

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने साल 2025 में कई नियम बदल दिया है। नए नियम EPFO 3.0, फाइनल PF सेटलमेंट रिजेक्शन कम करने और ऑटो-क्लेम सेटलमेंट से जुड़े हैं। अब पीएफ से पैसा निकालना और क्लेम पहले से ज्यादा आसान हो गया है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 4:27 PM
EPFO ने साल 2025 में बदलें 5 नियम, पैसा निकालने से लेकर, ट्रांसफर और क्लेम लेना हो गया है आसान
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने साल 2025 में कई नियम बदल दिया है।

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने साल 2025 में कई नियम बदल दिये हैं। नए नियम EPFO 3.0, फाइनल PF सेटलमेंट रिजेक्शन कम करने और ऑटो-क्लेम सेटलमेंट से जुड़े हैं। अब पीएफ से पैसा निकालना और क्लेम पहले से ज्यादा आसान हो गया है। अब बिना फॉर्म भरें ईपीएफ का पैसा बैंक खाते में आ जाएगा। आने वाले साल में पीएफ का पैसा एटीएम से भी निकाल सकेंगे।

पीएफ का पैसा निकालने के नियम

पहले आंशिक निकासी के लिए 13 अलग-अलग कैटेगरी होती थीं, जिन्हें अब घटाकर तीन केटेगरी में बांट दिया है।

Essential Needs यानी जरूरी जरूरतें बीमारी, पढ़ाई और शादी के लिए

घर की जरूरत

सपेशल स्थितियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें