EPFO: ईपीएफओ ने ईपीएफ से एडवांस निकालने के नियम बदल दिये हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने घोषणा की है कि उसने तत्काल प्रभाव से कोविड-19 एडवांस बंद करने का फैसला किया है। कोविड-19 महामारी के दौरान ईपीएफ सदस्यों को कोविड-19 की पहली लहर के प्रकोप के समय नॉन रिफंडेबल एडवांस दिया गया था और 31 मई 2021 से दूसरी लहर के मद्देनजर एक और एडवांस की भी अनुमति दी गई थी।