PF Balance Check: भारत में लाखों वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए, कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) उनकी सेवानिवृत्ति बचत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आपकी कंपनी या नियोक्ता आपके भविष्य निधि में नियमित रूप से योगदान देती रही है। ऐसे में लोगों के मन में उनके भविष्य निधि में कितना balance है ये जानने की इच्छा रहती है। कई ग्राहक अभी भी इस बात से अनजान हैं कि वो अपना EPF बैलेंस और अंतिम योगदान विवरण चेक कर सकते है। आपको अपनी PF जानकारी एक्सेस करने के लिए किसी वेबसाइट पर लॉग इन करने या EPFO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। EPFO की मिस्ड कॉल या SMS सेवा के माध्यम से आप घर बैठे बिना किसी शुल्क के आसानी से बैलेंस चेक कर सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं पूरा प्रोसेस।
