EPFO: एंप्लॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाजेशन (EPFO) पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर तय कर चुकी है। तभी से कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि उनके खाते में पीएफ के ब्याज का पैसा जल्द ट्रांसफर हो जाएगा। अगर सूत्रों की मानें तो सरकार 30 जून तक पीएफ का पैसा ट्रांसफर कर सकती है। यानी, इस महीने के अंत तक पीएफ पर ब्याज का पैसा ट्रांसफर हो सकता है। हालांकि, इस पर सरकार या EPFO की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है। अगर पिछले साल को देखे तो सरकार ने बीते साल दिवाली के आसपास ब्याज का पैसा ट्रांसफर करना शुरू किया था।