Get App

अब EPF अकाउंट ट्रांसफर कराने में नहीं आएगी दिक्कत, EPFO ने उठाया यह बड़ा कदम

EPFO ने ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर कराने में एंप्लॉयर के एप्रूवल की शर्त हटा दी है। ज्यादातर मामलों में अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए ईपीएफओ ने फॉर्म 13 सॉफ्टवेयर में बदलाव किया है। यह ईपीएफओ के अपनी सुविधाओं के इस्तेमाल को लागातर आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 6:25 PM
अब EPF अकाउंट ट्रांसफर कराने में नहीं आएगी दिक्कत, EPFO ने उठाया यह बड़ा कदम
ईपीएफओ ने बल्क में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट करने की भी सुविधा शुरू की है।

अगर आप नौकरी बदलने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ईपीएफओ अकाउंट ट्रांसफर कराना अब आसान हो गया है। दरअसल, ईपीएफओ ने फॉर्म 13 में बदलाव किया है। इससे एक एंप्लॉयर से दूसरे एंप्लॉयर के पास ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर कराने में दिक्कत नहीं आएगी। माना जा रहा है कि इससे सालाना एक करोड़ से ज्यादा ईपीएफ सब्सक्राइबर्स को फायदा होगा। प्राइवेट सेक्टर में लोग एक नौकरी से दूसरी नौकरी में स्विच करते रहते हैं। इसके बाद उन्हें अपना ईपीएफ अकाउंट की ट्रांसफर कराना पड़ता है।

अब डेस्टिनेशन ऑफिस के एप्रूवल की जरूरत नहीं पड़ेगी

EPFO ने ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर कराने में एंप्लॉयर के एप्रूवल की शर्त हटा दी है। ज्यादातर मामलों में अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए ईपीएफओ ने फॉर्म 13 सॉफ्टवेयर में बदलाव किया है। यह ईपीएफओ के अपनी सुविधाओं के इस्तेमाल को लागातर आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। अब ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर में डेस्टिनेशन ऑफिस के एप्रूवल की जरूरत नहीं पड़ेगी। सोर्स ऑफिस के एप्रूवल के बाद ईपीएफ का पैसा डेस्टिनेशन ऑफिस में ट्रांसफर हो जाएगा।

ईपीएफ अकाउंट का ट्रांसफर जल्द हो जाएगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें