अगर आप नौकरी बदलने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ईपीएफओ अकाउंट ट्रांसफर कराना अब आसान हो गया है। दरअसल, ईपीएफओ ने फॉर्म 13 में बदलाव किया है। इससे एक एंप्लॉयर से दूसरे एंप्लॉयर के पास ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर कराने में दिक्कत नहीं आएगी। माना जा रहा है कि इससे सालाना एक करोड़ से ज्यादा ईपीएफ सब्सक्राइबर्स को फायदा होगा। प्राइवेट सेक्टर में लोग एक नौकरी से दूसरी नौकरी में स्विच करते रहते हैं। इसके बाद उन्हें अपना ईपीएफ अकाउंट की ट्रांसफर कराना पड़ता है।