EPFO: ईपीएफओ की वेबसाइट पर पासबुक देखने में अभी भी दिक्कत आ रही है। ई-पासबुक पेज पर क्लिक करने वाले कई ईपीएफ सदस्यों को 404 एरर का सामना करना पड़ रहा है। करीब एक हफ्ते से यही हालत है। ज्यादातर यूजर्स को लगता है कि ये सर्वर की प्रॉब्लम है। बीते एक हफ्ते से ज्यादा यूजर्स इससे परेशान है।