Get App

EPFO: अभी भी डाउन है ईपीएफओ का पासबुक पोर्टल, इन 2 तरीकों से जान सकते हैं अपना बैलेंस

EPFO: ईपीएफओ की वेबसाइट पर पासबुक देखने में अभी भी दिक्कत आ रही है। ई-पासबुक पेज पर क्लिक करने वाले कई ईपीएफ सदस्यों को 404 एरर का सामना करना पड़ रहा है। करीब एक हफ्ते से यही हालत है। ज्यादातर यूजर्स को लगता है कि ये सर्वर की प्रॉब्लम है। बीते एक हफ्ते से ज्यादा यूजर्स इससे परेशान है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 27, 2023 पर 5:39 PM
EPFO: अभी भी डाउन है ईपीएफओ का पासबुक पोर्टल, इन 2 तरीकों से जान सकते हैं अपना बैलेंस
EPFO Error: ईपीएफओ की वेबसाइट पर पासबुक देखने में अभी भी दिक्कत आ रही है।

EPFO: ईपीएफओ की वेबसाइट पर पासबुक देखने में अभी भी दिक्कत आ रही है। ई-पासबुक पेज पर क्लिक करने वाले कई ईपीएफ सदस्यों को 404 एरर का सामना करना पड़ रहा है। करीब एक हफ्ते से यही हालत है। ज्यादातर यूजर्स को लगता है कि ये सर्वर की प्रॉब्लम है। बीते एक हफ्ते से ज्यादा यूजर्स इससे परेशान है।

यूजर्स को नजर आता है ये मैसेज

ईपीएफओ की वेबसाइट पर पासबुक का पेज खोलने पर पेज नहीं खुलता। ऐसा मैसेज Not Found. The requested URL /MemberPassBook/Login was not found on this server पेज पर दिखाई देता है। ईपीएफओ की पासबुक वेबसाइट के मुताबिक नेटवर्क फेल होने की वजह से ऐसा हो रहा है। इस कारण मेंबर्स पासबुक नहीं देख पा रहे हैं। ये सर्विस जल्द लोगों को मिलने लगेगी। ईपीएफओ ने कहा है कि असुविधा के लिए खेद है।

मेंबर्स नहीं देख पा रहे हैं पासबुक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें