Get App

EPFO Update: ATM और UPI से कब निकाल सकेंगे PF का पैसा? जानिए लेटेस्ट अपडेट

EPFO जल्द ही PF निकासी के लिए ATM और UPI जैसी सुविधाएं शुरू करने वाला है। इसके लिए बैंक लिंकिंग और तकनीकी तैयारी चल रही है। जानिए ATM और UPI से कितना पैसा निकाल सकेंगे और नया सिस्टम कब तक लॉन्च हो सकता है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 10:47 PM
EPFO Update: ATM और UPI से कब निकाल सकेंगे PF का पैसा? जानिए लेटेस्ट अपडेट
अभी EPFO सदस्य को PF का पैसा निकालने के लिए एक क्लेम आवेदन करना होता है।

EPFO Update: एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) अपने मेंबर्स को प्रोविडेंट फंड (PF) से सीधे ATM और UPI के जरिए निकासी की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। यह बदलाव पीएफ क्लेम प्रक्रिया को सरल बनाएगा। साथ ही, इसे रिटायरमेंट सेविंग्स तक रीयल-टाइम एक्सेस उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

EPFO का क्या है प्रस्ताव?

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, श्रम मंत्रालय एक ऐसी प्रणाली पर काम कर रहा है, जिसके तहत EPFO सदस्य अपने लिंक्ड बैंक खातों के माध्यम से ATM डेबिट कार्ड या UPI से अपने पीएफ बैलेंस का कुछ हिस्सा निकाल सकेंगे। इस सुविधा के लागू होने के बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लेम फॉर्म भरने की जरूरत नहीं रह जाएगी।

यह सिस्टम नियमित बैंक खातों से निकासी जैसी रीयल-टाइम सुविधा देगी। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, पूरा बैलेंस निकालने की अनुमति नहीं होगी। एक तय हिस्सा रिटायरमेंट के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें