Get App

EPFO withdrawal rules: PF से कब और कैसे निकाल सकते हैं पैसा? समझिए EPFO का विड्राल रूल

EPFO कुछ खास हालात में PF निकासी की इजाजत देता है। लेकिन, पांच साल से पहले निकासी पर टैक्स लग सकता है। साथ ही, गलत कारण बताकर निकासी पर वसूली भी हो सकती है। EPFO के विड्राल रूल को विस्तार से समझिए

Suneel Kumarअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 6:26 PM
EPFO withdrawal rules: PF से कब और कैसे निकाल सकते हैं पैसा? समझिए EPFO का विड्राल रूल
EPFO कुछ खास स्थितियों में PF निकासी की अनुमति देता है।

EPFO withdrawal rules: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) आपकी रिटायरमेंट को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है। हालांकि, कई बार अचानक ऐसे खर्चे सामने आ जाते हैं, जिन्हें तुरंत पूरा करना पड़ता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) कुछ खास हालात में सब्सक्राइबर्स को अपने प्रॉविडेंट फंड (PF) अकाउंट से पैसे निकालने की इजाजत देता है।

हालांकि, फाइनेंशियल एक्सपर्ट का मानना है कि इस विकल्प का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए, क्योंकि किया जाए, क्योंकि इससे रिटायरमेंट पर मिलने वाला फंड कम हो जाता है।

EPF क्या है और आप कितना योगदान करते हैं?

EPF एक अनिवार्य सेविंग स्कीम है। यह रकम ब्याज सहित रिटायरमेंट तक जमा होती रहती है। रिटायरमेंट या जरूरी हालात में कर्मचारी इसे निकाल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें