Get App

EPS कंट्रीब्यूशन में गड़बड़ी को सुधारने का मौका, EPFO ने जारी की नई गाइडलाइंस; जानिए डिटेल

EPFO ने EPS योगदान में हुई गलतियों को सुधारने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। गलत या अधूरे पेंशन कंट्रीब्यूशन के मामलों में अब साफ प्रक्रिया लागू होगी। इससे कर्मचारियों के पेंशन क्लेम और रिकॉर्ड से जुड़ी समस्याएं कम होंगी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 22, 2025 पर 3:56 PM
EPS कंट्रीब्यूशन में गड़बड़ी को सुधारने का मौका, EPFO ने जारी की नई गाइडलाइंस; जानिए डिटेल
EPFO ने साफ किया है कि जहां जरूरत होगी, वहां फंड का फिजिकल ट्रांसफर भी किया जाएगा।

Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) ने कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) से जुड़े गलत या अधूरे योगदान के मामलों को सुलझाने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इसका मकसद पेंशन रिकॉर्ड को सही करना और कर्मचारियों के पेंशन क्लेम को आसान बनाना है।

EPFO ने बताया कि कई मामलों में यह देखा गया है कि नियोक्ताओं ने उन कर्मचारियों के लिए EPS का पैसा जमा कर दिया, जो पेंशन के लिए पात्र नहीं थे। वहीं, कुछ मामलों में ऐसे कर्मचारी भी रहे, जो पेंशन के लिए पात्र थे लेकिन उनके लिए EPS का योगदान जमा ही नहीं किया गया। इन गलतियों की वजह से पेंशन से जुड़े दावों की प्रोसेसिंग में लगातार दिक्कतें आ रही थीं।

क्यों जरूरी थी नई व्यवस्था

EPFO के मुताबिक, EPS योगदान में हुई इन गड़बड़ियों की वजह से कर्मचारियों को पेंशन तय कराने, सेवा अवधि जोड़ने और फाइनल सेटलमेंट में परेशानी हो रही थी। अलग-अलग फील्ड ऑफिसों में इन मामलों को अलग तरीके से हैंडल किया जा रहा था, जिससे भ्रम और देरी बढ़ रही थी। इसी को देखते हुए EPFO ने एक समान और साफ प्रक्रिया तय की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें