Get App

गोल्ड के इतिहास का सबसे काला दिन, एक दिन में डूब गए लोगों के ₹10 लाख करोड़

Gold Prices Fall: गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी घटाने के ऐलान के साथ ही, सोने की कीमतों में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इससे एक दिन में 10.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति स्वाहा हो गई। अगर इसकी शेयर बाजार से तुलना करें, तो यह स्टॉक मार्केट के इतिहास में एक दिन में आई अबतक की छठवीं सबसे बड़ी गिरावट है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 26, 2024 पर 8:36 PM
गोल्ड के इतिहास का सबसे काला दिन, एक दिन में डूब गए लोगों के ₹10 लाख करोड़
Gold Prices Fall: बजट से एक दिन पहले तक सोने की कीमतों में इस साल 14.7% की तेजी आई थी

Gold Prices Fall: कहते हैं कि कलम तलवार से भी ज्यादा शक्तिशाली होती है, और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बात बजट 2024 में सही साबित कर दी। गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी घटाने के ऐलान के साथ ही, सोने की कीमतों में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इससे एक दिन में 10.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति स्वाहा हो गई। अगर इसकी शेयर बाजार से तुलना करें, तो यह स्टॉक मार्केट के इतिहास में एक दिन में आई अबतक की छठवीं सबसे बड़ी गिरावट है। इससे भी बड़ी बात यह है कि संपत्ति में आए इस गिरावट का सीधा असर देश के लाखों परिवारों पर पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि सोना रखने वाले परिवारों की संख्या शेयर बाजार में निवेश करने वालों की तुलना में कहीं ज्यादा अधिक है।

ऐसे में इस सोने की कीमत घटने का सबसे बड़ा असर उनपर ही पड़ा है। भारतीय परिवारों के पास दुनिया का सबसे बड़ा सोने का भंडार हैं। एक आंकड़े के मुताबिक, दुनिया के कुल सोने का लगभग 11 प्रतिशत भारतीय परिवारों के पास है। यह अमेरिका, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और IMF के कुल गोल्ड रिजर्व से भी अधिक है।

तो आखिर बजट के दिन सोने की कीमतें गिरीं क्यों?

इस साल की शुरुआत से ही सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही थीं। बजट से एक दिन पहले तक सोने की कीमतों में इस साल 14.7 प्रतिशत की तेजी आई थी, जो सेंसेक्स के रिटर्न से भी ज्यादा था। लेकिन बजट में वित्त मंत्री ने सोने और चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया। साथ ही इस पर लगने वाले एग्रीकल्चर सेस, (जिसका पूरा नाम इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस है), को 5 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत कर दिया। इससे कुल मिलाकर सोने पर लगने वाले अब पहले के 18.5 प्रतिशत से घटकर 9 प्रतिशत हो गया है। इसमें GST भी शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें