Get App

Family Offices: पिछले 6 सालों में इंडिया में फैमिली ऑफिसेज की संख्या 7 गुनी हुई, जानिए क्या है फैमिली ऑफिस

इंडिया में फैमिली ऑफिस की बढ़ती संख्या चौंकाने वाली है। 2018 में देश में सिर्फ 45 फैमिली ऑफिसेज थे। 2025 में इनकी संख्या बढ़कर करीब 300 पहुंच गई है। Catamaran Ventures, Premji Invest, Shubhkan Ventures, Natarajan Sekhsaria Family Office और Nadathur Holdings बड़े फैमिली ऑफिस हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2024 पर 1:46 PM
Family Offices: पिछले 6 सालों में इंडिया में फैमिली ऑफिसेज की संख्या 7 गुनी हुई, जानिए क्या है फैमिली ऑफिस
एक अनुमान के मुताबिक, इंडिया में फैमिली ऑफिसेज की तरफ से करीब 30 अरब डॉलर के एसेट का प्रबधन किया जाता है।

इंडिया में फैमिली ऑफिसेज की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते छह सालों में इनकी संख्या बढ़कर करीब सात गुनी हो गई है। 2018 में देश में फैमिली ऑफिसेज की संख्या सिर्फ 45 थी। 2024 में यह करीब 300 हो गई है। कंसल्टेंसी फर्म पीडब्ल्यूसी के डेटा से यह जानकारी मिली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडिया में फैमिली ऑफिसेज की संख्या बढ़ने की कई वजहें हैं। इसमें बड़ी वजह यह है कि अब अमीर लोग इनवेस्टमेंट को लेकर ज्यादा पेशेवर रुख अपना रहे हैं।

फैमिली ऑफिस का मतलब क्या है?

अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स या परिवार फैमिली ऑफिस (Family Office) बनाते हैं। ये ऑफिस उनकी संपत्ति का प्रबंधन करते हैं। मल्टी-फैमिली ऑफिस Wodehouse Capital की को-फाउंडर सराबोनी हरलालका ने कहा कि फैमिल ऑफिसेज की संख्या बढ़ने की वजह यह है कि अब ये अपने इनवेस्टमेंट को डायवर्सिफाय कर रहे हैं, आपरेशन को पेशेवर बना रहे हैं और सेक्सेशन प्लानिंग और परोपकार पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।

इंडिया के बड़े फैमिली ऑफिसेज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें