इंडिया में फैमिली ऑफिसेज की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते छह सालों में इनकी संख्या बढ़कर करीब सात गुनी हो गई है। 2018 में देश में फैमिली ऑफिसेज की संख्या सिर्फ 45 थी। 2024 में यह करीब 300 हो गई है। कंसल्टेंसी फर्म पीडब्ल्यूसी के डेटा से यह जानकारी मिली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडिया में फैमिली ऑफिसेज की संख्या बढ़ने की कई वजहें हैं। इसमें बड़ी वजह यह है कि अब अमीर लोग इनवेस्टमेंट को लेकर ज्यादा पेशेवर रुख अपना रहे हैं।