Get App

Fastag KYC: शहर से बाहर निकलने से पहले फास्टैग जरूर चेक कर लें, ऐसे जान सकते हैं एक्टिव है या नहीं

Fastag KYC: नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 15 जनवरी को कहा था कि जिन फास्टैग का केवायसी अपडेट नहीं होगा, उन्हें 29 फरवरी के बाद डीएक्टिव कर दिया जाएगा। यह डेडलाइन बीत जाने के बाद फास्टैग का स्टेटस चेक कर लेना जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 04, 2024 पर 5:15 PM
Fastag KYC: शहर से बाहर निकलने से पहले फास्टैग जरूर चेक कर लें, ऐसे जान सकते हैं एक्टिव है या नहीं
एनएचआई ने कहा था कि 29 फरवरी के बाद संबंधित बैंक की तरफ से फास्टैग डीएक्टिवेट कर दिए जाएंगे।

Fastag KYC: अगर आप शहर से बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो अपने Fastag को जरूर चेक कर लें। फास्टैग डीएक्टिवेट होने की स्थिति में आपको टोल पर दिक्कत हो सकती है। फास्टैग के KYC अपडेट करने की डेडलाइन 29 फरवरी थी। यह तारीख बीत चुकी है। जिन लोगों के फास्टैग का केवासी अपडेट नहीं है, इसे डीएक्टिवेट कर दिया गया है। अगर आपकी कार में एक से ज्यादा फास्टैग है तो सबसे बाद में खरीदे गए फास्टैग को छोड़ पुराने सभी फास्टैग एक्टिवेट हो गए होंगे। इसलिए कार से दूसरे शहर जाने का प्लान है तो पहले आपको अपने फास्टैग का स्टेटस चेक कर लेना ठीक रहेगा।

फास्टैग डीएक्टिवेटशन की जानकारी एसएमएस या  मेल से

नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 15 जनवरी को कहा था कि जिन फास्टैग का केवायसी अधूरा है, उन्हें डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसके लिए 29 फरवरी की डेडलाइन तय थी। एनएचआई ने कहा था कि 29 फरवरी के बाद संबंधित बैंक की तरफ से फास्टैग डीएक्टिवेट कर दिए जाएंगे। हालांकि, जिन लोगों के फास्टैग का केवायसी अपडेट नहीं है, उन्हें इसकी जानकारी ईमेल और एसएमएस से देने का नियम है। लेकिन, हो सकता है कि व्यस्तता की वजह से ऐसे किसी ईमेल या एसएमएस पर आपका ध्यान नहीं गया होगा।

ऐसे पता लगाएं एक्टिव है या नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें