Fastag KYC: अगर आप शहर से बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो अपने Fastag को जरूर चेक कर लें। फास्टैग डीएक्टिवेट होने की स्थिति में आपको टोल पर दिक्कत हो सकती है। फास्टैग के KYC अपडेट करने की डेडलाइन 29 फरवरी थी। यह तारीख बीत चुकी है। जिन लोगों के फास्टैग का केवासी अपडेट नहीं है, इसे डीएक्टिवेट कर दिया गया है। अगर आपकी कार में एक से ज्यादा फास्टैग है तो सबसे बाद में खरीदे गए फास्टैग को छोड़ पुराने सभी फास्टैग एक्टिवेट हो गए होंगे। इसलिए कार से दूसरे शहर जाने का प्लान है तो पहले आपको अपने फास्टैग का स्टेटस चेक कर लेना ठीक रहेगा।