Get App

9% इंटरेस्ट! ये बैंक FD पर दे रहे हैं 9 फीसदी का ब्याज, जनवरी 2025 में यहां मिल रहा है पैसा कमाने का बेस्ट मौका

FD Rates: नए साल की शुरुआत के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने का समय सही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) साल 2025 में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। हालांकि, बैंक अभी एफडी पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 8:05 AM
9% इंटरेस्ट! ये बैंक FD पर दे रहे हैं 9 फीसदी का ब्याज, जनवरी 2025 में यहां मिल रहा है पैसा कमाने का बेस्ट मौका
FD Rates: नए साल की शुरुआत के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने का समय सही है।

FD Rates: नए साल की शुरुआत के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने का समय सही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) साल 2025 में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। हालांकि, बैंक अभी एफडी पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं। छोटे फाइनेंशियल बैंक, प्राइवेट बैंक, पब्लिक सेक्टर बैंक और विदेशी बैंक अपनी-अपनी केटेगरी में ब्याज ऑफर कर रहे हैं। यहां अधिकतम इंटरेस्ट वाली एफडी के बारे में बताया गया है।

देश के स्मॉल फाइनेंशियल बैंको की FD पर ब्याज दर

नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक: 9.00% (546 से 1111 दिन)

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक: 9.00% (1001 दिन)

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक: 8.25% (1 से 3 साल)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें