Federal Bank FD Rates: फेडरल बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। बैंक ने रेजिडेंट और नॉन रेजिडेंट दोनों के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया है। फेडरल बैंक 3 फीसदी से 7.55 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक ने 500 दिनों के लिए ब्याज दर को बढ़ाकर आम लोगों को 7.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 8 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। फेडरल बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी दे रहा है। बैंक की नई ब्याज दरें 6 फरवरी 2024 से लागू हो चुकी है।
