Get App

आपके FedEx कूरियर में ड्रग्स निकला है? क्या आपको भी आया ऐसा कॉल, हो जाएं अलर्ट, कंपनी ने कही ये बात

FedEx Scam Alert: एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कूरियर कंपनी फेडएक्स (FedEx) ने भारत में ग्राहकों को लिए अलर्ट जारी किया है। अभी पीछे कई ऐसे स्कैम भारत में सामने आए जहां लोगों को झूठे ड्रग्स कूरियर के नाम पर लाखों रुपया लूटा गया है। धोखाधड़ी के मामलों में ठग दावा करते हैं कि आपके नाम से भेजे गए पार्सल में ड्रग्स जैसा अवैध सामान मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 2:29 PM
आपके FedEx कूरियर में ड्रग्स निकला है? क्या आपको भी आया ऐसा कॉल, हो जाएं अलर्ट, कंपनी ने कही ये बात
FedEx Scam Alert: एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कूरियर कंपनी फेडएक्स (FedEx) ने भारत में ग्राहकों को लिए अलर्ट जारी किया है।

FedEx Scam Alert: एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कूरियर कंपनी फेडएक्स (FedEx) ने भारत में ग्राहकों को लिए अलर्ट जारी किया है। अभी पीछे कई ऐसे स्कैम भारत में सामने आए जहां लोगों को झूठे ड्रग्स कूरियर के नाम पर लाखों रुपया लूटा गया है। ठग खुद को कूरियर कंपनी का प्रतिनिधि बताकर फर्जी कॉल और मैसेज भेज करते हैं, जिससे लोगों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है। इस तरह की धोखाधड़ी में जालसाज फेडएक्स का नाम लेकर ग्राहकों को डराने और धमकाने का काम कर रहे हैं।

कैसे ठग करते हैं स्कैम?

धोखाधड़ी के मामलों में ठग दावा करते हैं कि आपके नाम से भेजे गए पार्सल में ड्रग्स जैसा अवैध सामान मिला है। इसके बाद वे आपको नकली पुलिस अधिकारी या ED एजेंसी से जोड़ देते हैं, जो कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर तुरंत पैसे की मांग करते हैं। जैसे ही व्यक्ति पैसे ट्रांसफर करते हैं, ठग गायब हो जाते हैं। जिससे उन्हें पैसे का भारी नुकसान झेलना पड़ता है।

FedEx ने कही ये बात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें