Get App

IND vs PAK highlights: टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान ने फिर किया सरेंडर, अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, भारत ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

IND vs PAK Highlights: भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाई। पाकिस्तान ने भारत को 172 रन का टारगेट दिया। इस टारगेट को भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 12:30 AM
IND vs PAK highlights: टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान ने फिर किया सरेंडर, अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, भारत ने 6 विकेट से जीता मुकाबला
IND vs PAK Highlights: भारत ने पाकिस्तान को सुपर फोर मुकाबले में 6 विकेट से मात दी

IND vs PAK Highlights: भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान के एक बार फिर सरेंडर कर दिया है। एशिया कप 2025 के सुपर फोर के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक बार फिर मात दे दी है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को भारतीय टीम ने दूसरी बार मात दिया है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाई। पाकिस्तान ने भारत को 172 रन का टारगेट दिया है। इस टारगेट को आसाने सा भारतीय टीम ने हासिल कर लिया।

172 रन का मिला था टारगेट

पाकिस्तान को पहला झटका हार्दिक पांड्या ने दिया। हार्दिक ने गेंद पर फखर जमान 15 रन पर बनाकर आउट किया। वहीं शिवम दुबे की पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। शिवम की गेंद पर सईम अयूब 21 रन बनाकर आउट हुए। सईम का कैच अभिषेक शर्मा ने लिया। 14वें ओवर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। कुलदीप यादव की गेंद पर हुसैन तलत 10 रन बनाकर आउट हुए। 15वें ओवर में शिवम दूबे ने साहिबजादा फरहान को वापस पवेलियन भेजा है। साहिबजादा फरहान 58 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद नवाज 21 रन पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। फहीम अशरफ और सलमान आगा क्रीज पर मौजूद है। सलमान आगा 17 रन और फहीम अशरफ 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

ओपनर्स ने दी शानदार शुरुआत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें