FD Rates: Fincare Small Finance Bank (SFB) ने FD पर ब्याज दरों को आज फिर बढ़ा दिया है। बैंक ग्राहकों को 7 दिनों से 10 सालों में मैच्योर होने वाली FD दे रहा है। बैंक ने आज 24 मार्च से आम लोगों और सीनियर सिटीजन दोनों की एफडी पर ब्याज बढ़ाया है। फिनकेयर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 9.1 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। आम लोगों को अधिकतम ब्याज 8.41 फीसदी का दे रहा है। ये नई दरें आज 24 मार्च से लागू हो गई हैं। अब एफडी में बढ़ोतरी के बाद बैंक 1,000 दिनों की एफडी पर आम जनता को अधिकतम 8.41 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 9.1 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
SFB बैंक 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.00% का ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 4.50%, 91 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 5.50% का ब्याज ऑफर कर रहा है। Fincare Small Finance Bank 181 से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.25% का ब्याज बैंक दे रहा है। 12 से 15 महीनों की एफडी पर 7.50 फीसदी और 15 महीने 1 दिन से 499 दिनों की एफडी पर 7.50 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
Fincare Small Finance Bank (SFB) ने FD पर ब्याज दरों को आज फिर बढ़ा दिया है।
इस FD पर मिल रहा है अधिकतम ब्याज
बैंक ने 500 दिनों की एफडी पर भी ब्याज बढ़ाया है। अब ये 7.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है। 18 से 24 महीनों की एफडी पर 7.80 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। 24 महीना 749 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.90 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। 750 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.11 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिल रहा है। ये नई दरें नई FD और रिन्यू होने वाली एफडी पर दी जाएगी।
RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद बढ़ाया एफडी पर ब्याज
आरबीआई के अपनी प्रमुख दरों रेपो रेट को 25 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.50% करने के बाद ज्यादातर सभी बैंकों ने एफडी पर ब्याज बढ़ाया है। Fincare Small Finance बैंक के साथ 11,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं और बैंक के 32 लाख ग्राहक हैं।