Fixed Deposit: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक सुरक्षित निवेश का ऑप्शन है। FD पर एक तय रिटर्न मिलता है। हालांकि, एफडी पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह टैक्सेबल होता है और इसे आपकी सालाना आय में शामिल किया जाता है। यदि एक फाइनेंशियल ईयर में एफडी से 40,000 रुपये और सीनियर सिटीजन को 50,000 रुपये से अधिक ब्याज मिलता है, तो उस पर TDS (TDS - Tax Deducted at Source) काटा जाता है।