अगर आप हर महीने कुछ रकम बचाकर सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक अच्छा ऑप्शन है। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट को घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया है। इसके बाद कई बैंकों ने एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरें कम कर दी हैं, जिससे खासकर सीनियर सिटीजन्स और ऐसे निवेशकों पर असर पड़ा है जो अपने लिए स्थिर और सेफ कमाई चाहते हैं।