Fixed Deposit Schemes: आज के समय में सुरक्षित निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे भरोसेमंद विकल्पों में से एक है। पोस्ट ऑफिस और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों को आकर्षक FD योजनाएं ऑफर कर रही है। ये एफडी स्कीम गारंटीड रिटर्न दे रही है। यदि आप FD में निवेश करने का विचार कर रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि इनमें से कौन सी योजना आपको बेहतर रिटर्न और सुरक्षा दे सकती है। यहां पोस्ट ऑफिस और SBI की FD योजनाओं के बीच तुलना की गई है, ताकि आप समझदारी से अपना फैसला ले सकें।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया FD पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत तक की इंटरेस्ट रेट देता है। वहीं, डाकघर फिक्स्ड डिपॉजिट पर ग्राहकों को 6.9 प्रतिशत से लेकर 7.5 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट रेट दिया जाता है। अगर कोई निवेशक 5 साल की FD में निवेश करना चाहता है, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 6.5 प्रतिशत का रिटर्न देगा। जबकि डाकघर इस पीरियड के लिए 7.5 प्रतिशत का रिटर्न देता है।
एसबीआई में 5 साल की एफडी पर रिटर्न
मान लेते हैं कि पिछले पांच सालों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एफडी में आपने 3,50,000 रुपये जमा किए। वहीं 6.5 प्रतिशत सालाना इंटरेस्ट रेट से इन पैसों का करीब रिटर्न, 1,33,147 रुपये होगा। इंटरेस्ट रेट मिलाकर आपको पूरा पैसा 4,83,147 रुपये हो जाएगा।
पोस्ट ऑफिस में 5 साल की एफडी पर रिटर्न
वहीं मान लेते हैं कि पिछले पांच सालों में पोस्ट ऑफिस में एफडी में आपने 3,50,000 रुपये जमा किए। वहीं 7.5 प्रतिशत सालाना इंटरेस्ट रेट से इन पैसों का अनुमानित रिटर्न, 1,57,482 रुपये होगा। इंटरेस्ट रेट मिलाकर आपको पूरा पैसा 5,07,482 रुपये हो जाएगा।
पोस्ट ऑफिस दे रहा एसबीआई से ज्यादा मुनाफा
अगर आप एसबीआई में पांच साल के लिए 3.5 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको 6.5 प्रतिशत की दर से 1,33,147 रुपये का ब्याज मिलेगा। इस तरह, आपको मैच्योरिटी पर कुल 4,83,147 रुपये मिलेंगे। अगर आप पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में पांच साल के लिए 3.5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको 7.5 फीसदी की दर से 1,57,482 रुपये का ब्याज मिलेगा। इस तरह मैच्योरिटी पर आपको कुल 5,07,482 रुपये मिलेंगे।