FD Rates: Fixed Deposit में निवेश करना ज्यादातर लोगों के लिए निवेश की पहली पसंद होता है। अब कई पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर 8 प्रतिशत तक ब्याज दे रहे हैं। आम लोगों को अधिकतम तीन साल की एफडी पर 7.50 का ब्याज मिल रहा है। अगर आप भी एफडी में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो इन बैंकों की एफडी का ऑप्शन देख सकते हैं। यहां तीन साल की एफडी पर मिल रहे ब्याज के बारे में बता रहे हैं।
