Get App

फिक्स्ड डिपॉजिट पर TDS क्या होता है? यहां जानिये कैसे होता है कैलकुलेट

TDS on Fixed Deposit: निवेश के लिए बाजार में कई ऑप्शन हैं। हर एक निवेशक अपनी जरूरत, टाइम लाइन, जोखिम सहने की क्षमता, मार्केट की स्थिति और फाइनेंशियल टारगेट के अनुसार निवेश का चुनाव करता है। उन्हीं में से एक सेफ और आकर्षक ऑप्शन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) है। यह एक ऐसा निवेश है जो फिलहाल ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 12, 2025 पर 7:15 AM
फिक्स्ड डिपॉजिट पर TDS क्या होता है? यहां जानिये कैसे होता है कैलकुलेट
फिक्स्ड डिपॉजिट क्या होता है और इस पर टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) कैसे कैलकुलेट होता है।

TDS on Fixed Deposit: निवेश के लिए बाजार में कई ऑप्शन हैं। हर एक निवेशक अपनी जरूरत, टाइम लाइन, जोखिम सहने की क्षमता, मार्केट की स्थिति और फाइनेंशियल टारगेट के अनुसार निवेश का चुनाव करता है। उन्हीं में से एक सेफ और आकर्षक ऑप्शन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) है। यह एक ऐसा निवेश है जो फिलहाल ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। आइए जानें कि फिक्स्ड डिपॉजिट क्या होता है और इस पर टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) कैसे कैलकुलेट होता है।

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) क्या है?

फिक्स्ड डिपॉजिट एक निवेश योजना है जिसमें व्यक्ति एक तय अमाउंट को तय समय के लिए जमा करता है। यह बैंकों का किया जाने वाला एक सेफ निवेश ऑप्शन है, जिसमें जमा किये अमाउंट पर एक तय दर से ब्याज मिलता है। निवेशक अपनी सुविधा के अनुसार ब्याज का पेमेंट मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना ले सकते हैं। यह सेविंग अकाउंट की तुलना में अधिक ब्याज दर देते हैं।

टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें