TDS on Fixed Deposit: निवेश के लिए बाजार में कई ऑप्शन हैं। हर एक निवेशक अपनी जरूरत, टाइम लाइन, जोखिम सहने की क्षमता, मार्केट की स्थिति और फाइनेंशियल टारगेट के अनुसार निवेश का चुनाव करता है। उन्हीं में से एक सेफ और आकर्षक ऑप्शन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) है। यह एक ऐसा निवेश है जो फिलहाल ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। आइए जानें कि फिक्स्ड डिपॉजिट क्या होता है और इस पर टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) कैसे कैलकुलेट होता है।