Get App

5 साल में 87% तक बढ़ी फ्लैट की कीमतें, NCR और मुंबई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Property Market: भारत के मल्टीस्टोरी हाउसिंग मार्केट में पिछले 5 सालों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। प्रॉपर्टी वेबसाइट के डेटा के मुताबिक 2021 से अब तक अपार्टमेंट की औसत कीमतों में करीब 87% की बढ़ोतरी हुई दिल्ली-एनसीआर और गुरुग्राम में फ्लैट की कीमतें ज्यादा तेजी से बढ़ी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 5:02 PM
5 साल में 87% तक बढ़ी फ्लैट की कीमतें, NCR और मुंबई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
Property Market: भारत के मल्टीस्टोरी हाउसिंग मार्केट में पिछले 5 सालों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

Property Market: भारत के मल्टीस्टोरी हाउसिंग मार्केट में पिछले 5 सालों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। प्रॉपर्टी वेबसाइट के डेटा के मुताबिक 2021 से अब तक अपार्टमेंट की औसत कीमतों में करीब 87% की बढ़ोतरी हुई दिल्ली-एनसीआर और गुरुग्राम में फ्लैट की कीमतें ज्यादा तेजी से बढ़ी हैं।

NCR बना ग्रोथ हॉटस्पॉट

दिल्ली-एनसीआर इस बदलाव का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरा है। गुरुग्राम में फ्लैट की कीमतें 166% तक चढ़ गईं और ग्रेटर नोएडा में भी 163% का उछाल देखा गया। मुंबई अभी भी भारत का सबसे महंगा हाउसिंग मार्केट बना हुआ है, जहां कीमतें 107% बढ़ीं। वहीं, बंगलुरु (105%), हैदराबाद (90%) और पुणे (92%) जैसे टेक शहर भी इस ग्रोथ में अहम रोल निभा रहे हैं

बड़े घरों की मांग बढ़ी

अब लोग छोटे फ्लैट्स से ज्यादा बड़े और लक्जरी अपार्टमेंट्स की ओर बढ़ रहे हैं। 4BHK फ्लैट्स की मांग 90% और 5BHK की 95% बढ़ी, जबकि 1BHK (-51%) और 2BHK (-24%) की डिमांड घट गई। इसका मतलब साफ है कि अब घर सिर्फ रहने की जगह नहीं, बल्कि स्टेटस और लाइफस्टाइल का हिस्सा भी बन चुका है।

किराये का बाजार भी गरम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें