Get App

FMCG शेयर लंबी अवधि में कराएंगे जोरदार कमाई, फार्मा में भी नजर आ रहा दम - इक्विरस वेल्थ के अभिजीत भावे

Multibagger stock picks : इक्विरस वेल्थ के अभिजीत भावे का कहना है कि भारत का डेमोग्रॉफिक डिविडेंड एफएमसीजी सेक्टर के लिए वरदान बना हुआ है और इसलिए यह सेक्टर एक आकर्षक निवेश अवसर पेश करता है। उनका कहना है कि एफएमसीजी शेयर वोलेटाइल बाजार में स्थिरता भी प्रदान करते है, जिससे ये आकर्षक दीर्घकालिक निवेश विकल्प साबित होते है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 11:18 AM
FMCG शेयर लंबी अवधि में कराएंगे जोरदार कमाई, फार्मा में भी नजर आ रहा दम - इक्विरस वेल्थ के अभिजीत भावे
अभिजीत ने कहा कि जैसे-जैसे मनुष्य का जीवन काल बढ़रहा है,उसकी जीवनशैली में सुधार हो रहा है और साथ ही साथ तनाव भी बढ़ रहा है। ऐसे में फार्मा सेक्टर की मांग में ग्रोथ जारी रहेगी

Multibagger stock picks : इक्विरस वेल्थ के प्रबंध निदेशक और सीईओ अभिजीत भावे ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि ऑर्गनॉइज्ड रिटेल और ई-कॉमर्स की बढ़ती पहुंच के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बढ़ती डिस्पोजेबल आय एफएमसीजी कंपनियों के लिए वरदान की तरह हैं। ये कंपनियां भारत की विकास की कहानी का फायदा उठाने के लिए बहुत अच्छी स्थिति में हैं। उनका कहना है कि एफएमसीजी शेयर वोलेटाइल बाजार में स्थिरता भी प्रदान करते है, जिससे ये आकर्षक दीर्घकालिक निवेश विकल्प साबित होते है।

फार्मा स्पेस के शेयर भी अभिजीत को पसंद हैं। उनका कहना है कि निवेशकों को इस सेक्टर में निरंतर रिटर्न के लिए मजबूत आरएंडडी पाइपलाइन और मजबूत बैलेंस शीट वाली कंपनियों पर फोकस करना करना चाहिए।

क्या आपको FMCG सेक्टर में निवेश के बड़े अवसर दिखाई देते हैं?

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आपको याद होगा कि स्कूल में हम “भारतीय जनसंख्या - वरदान या अभिशाप” विषय पर निबंध लिखते थे। भारत का डेमोग्रॉफिक डिविडेंड FMCG क्षेत्र के लिए वरदान बना हुआ है और इसलिए यह सेक्टर निवेश के आकर्षक अवसर पेश करता रहता है। महंगाई और उपभोक्ता पसंद में बदलाव से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद यह सेक्टर मजबूत है। इसको खासकर टियर 3 शहरों और कस्बों सहित नए इलाकों में बढ़ती मांग से सपोर्ट मिल रहा है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें