Get App

Gaya की राजमंती देवी के बैंक खाते में अचानक दिखा 10 करोड़ रुपये का बैलेंस, बैंक हुआ फ्रीज

Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: गया जिले की महिला मजदूर राजमंती देवी के बैंक खाते में अचानक 10 करोड़ रुपये दिखे, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। बैंक ने तुरंत उनका खाता फ्रीज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि असल में उनके खाते में करीब 9 हजार रुपए थे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 7:06 PM
Gaya की राजमंती देवी के बैंक खाते में अचानक दिखा 10 करोड़ रुपये का बैलेंस, बैंक हुआ फ्रीज

गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गेरैया गांव की सामान्य गृहिणी राजमंती देवी के खाते में 10 करोड़ से अधिक रुपये आने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। राजमंती मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करती हैं, और मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत मिलने वाले 10 हजार रुपये निकालने सीएसपी केंद्र गई थीं, जहां अकाउंट में असाधारण बैलेंस दिखा।

घटना की शुरुआत

राजमंती देवी जब स्थानीय ग्राहक सेवा केंद्र पर बैंक बैलेंस चेक कराने पहुंचीं, तब संचालक ने बताया कि उनके खाते में दस करोड़ एक लाख बीस हजार रुपए हैं। राजमंती ने तीन बार चेक किया, हर बार यही रकम दिखाई दी। उन्होंने तुरंत बैंक शाखा संपर्क करने का सुझाव दिया। यह खबर गांव में देखते ही फैल गई, और लोग घर पर जमा हो गए।

बैंक का रुख और जांच

राजमंती ने बताया कि उनके मूल खाते में केवल लगभग 9000 रुपए थे और 10 हजार रुपये योजना के तहत मिले थे। दूसरे एटीएम या बैंक सेंटर से चेक करने पर भी वास्तविक बैलेंस लगभग 9000 रुपए ही दिखा। बैंक ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए उनका खाता फ्रीज कर दिया है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने तक किसी तरह की राशि को निकाला या वैध नहीं माना जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें