गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गेरैया गांव की सामान्य गृहिणी राजमंती देवी के खाते में 10 करोड़ से अधिक रुपये आने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। राजमंती मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करती हैं, और मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत मिलने वाले 10 हजार रुपये निकालने सीएसपी केंद्र गई थीं, जहां अकाउंट में असाधारण बैलेंस दिखा।