जर्मनी की आईटी सर्विसेज कंपनी Nagarro Enterprise Services ने गुरुग्राम के सेक्टर 18, उद्योग विहार में 7.06 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस किराए पर लिया है। इस स्पेस के लिए कंपनी हर महीने 2.90 करोड़ रुपये किराया देगी। यह जानकारी Zapkey.com द्वारा एक्सेस किए गए रियल एस्टेट दस्तावेजों से सामने आई है।
