Get App

जर्मनी की IT कंपनी ने गुरुग्राम में किराये पर लिया ऑफिस, हर महीने देगी करोड़ों का किराया

जर्मनी की IT कंपनी Nagarro ने गुरुग्राम में 7.06 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस 12 साल के लिए किराए पर लिया है। जानिए इस बड़े कॉरपोरेट सौदे के पीछे की वजह और गुरुग्राम में बढ़ती ऑफिस डिमांड की डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 21, 2025 पर 6:54 PM
जर्मनी की IT कंपनी ने गुरुग्राम में किराये पर लिया ऑफिस, हर महीने देगी करोड़ों का किराया
Nagarro ने इस डील के लिए 10 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा की है।

जर्मनी की आईटी सर्विसेज कंपनी Nagarro Enterprise Services ने गुरुग्राम के सेक्टर 18, उद्योग विहार में 7.06 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस किराए पर लिया है। इस स्पेस के लिए कंपनी हर महीने 2.90 करोड़ रुपये किराया देगी। यह जानकारी Zapkey.com द्वारा एक्सेस किए गए रियल एस्टेट दस्तावेजों से सामने आई है।

दस्तावेजों के अनुसार, यह ऑफिस स्पेस Chimera Developer LLP की बिल्डिंग में है। लीज की अवधि 12 साल की होगी। लीज एग्रीमेंट में उल्लेख है कि हर तीन साल के बाद किराए में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

10 करोड़ रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट

Nagarro ने इस डील के लिए 10 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा की है। इस रियल एस्टेट ट्रांजेक्शन पर कंपनी को 2.49 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी भी चुकानी पड़ी। डील अप्रैल 2025 में रजिस्टर्ड हुई थी और लाइसेंस की शुरुआत 1 जनवरी 2025 से मानी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें