Get App

इजरायल-ईरान में संघर्ष बढ़ा तो MCX पर फिर ₹1 लाख के पार हुआ सोना, और बिगड़े हालात तो कहां पहुंचेगी कीमत

Gold Price Outlook: इजरायल ने शुक्रवार, 13 जून को ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य परिसर पर हमला करने के लिए ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया। इसके बाद ईरान ने शनिवार रात इजरायल पर जवाबी हमले शुरू किए। एनालिस्ट्स का मानना है कि कमजोर होते रुपये और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण निवेशक सेफ एसेट माने जाने वाले सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 7:31 PM
इजरायल-ईरान में संघर्ष बढ़ा तो MCX पर फिर ₹1 लाख के पार हुआ सोना, और बिगड़े हालात तो कहां पहुंचेगी कीमत
इजरायल-ईरान में तनाव बढ़ने से वैश्विक तेल आपूर्ति में रुकावट पैदा हो सकने को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

ईरान और इजरायल के बीच बढ़े संघर्ष के कारण सोने की कीमतों ने छलांग लगाई है। देश में 13 जून को मांग बढ़ने से वायदा कारोबार में सोने का भाव 1 लाख रुपये के मार्क को पार कर गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अगस्त में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 2,011 रुपये या 2.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,00,403 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और डॉलर इंडेक्स में गिरावट ने भी इस तेजी में योगदान दिया। हालांकि, बाद में यह 1,00,314 प्रति 10 ग्राम पर सेटल हुई।

इससे पहले सोने का वायदा भाव 22 अप्रैल 2025 को 2,048 रुपये बढ़कर 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक गया था। एनालिस्ट्स का मानना है कि कमजोर होते रुपये और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण निवेशक सेफ एसेट माने जाने वाले सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं। जब भी भूराजनीतिक तनाव बढ़ता है तो शेयर बाजारों और करेंसीज में गिरावट का डर पैदा हो जाता है। इसके चलते निवेशक सेफ एसेट तलाशने लगते हैं, जैसे कि सोना। इजरायल-ईरान में तनाव बढ़ने से वैश्विक तेल आपूर्ति में रुकावट पैदा हो सकने को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, विशेष रूप से स्ट्रेट ऑफ होर्मुज जैसे महत्वपूर्ण रूट्स के माध्यम से।

13 जून को इजरायल ने किया हमला, फिर ईरान ने दिया जवाब

इजरायल ने शुक्रवार, 13 जून को ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य परिसर पर हमला करने के लिए ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया। इस हमले में ईरान के कई प्रमुख सैन्य कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को एक बहुत ही सफल शुरुआती हमला बताया है। साथ ही कहा है कि हम और भी कई उपलब्धियां हासिल करने जा रहे हैं। इसके बाद ईरान ने शनिवार रात इजरायल पर जवाबी हमले शुरू किए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें