गोल्ड के लिए यह साल शानदार रहा है। गोल्ड ने निवेशकों को 2024 में अच्छा रिटर्न दिया है। इसका असर गोल्ड ईटीएफ पर दिखा है। गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) बीते एक साल में 64 फीसदी बढ़कर 44,200 करोड़ रुपये हो गया है। सिर्फ नवंबर में गोल्ड ईटीएफ में 1,257 करोड़ रुपये का निवेश आया। यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) के डेटा से मिली है। जनवरी 2020 से गोल्ड ईटीएफ में 25,409 करोड़ रुपये निवेश आया है।
