Get App

Gold Investment: अब गोल्ड में निवेश करना चाहिए या नहीं, 3 साल कितना में मिलेगा रिटर्न?

गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर होने के बावजूद निवेशकों का भरोसा कायम है। आनंद राठी वेल्थ के फिरोज अजीज के मुताबिक, कम रिस्क और स्थिर रिटर्न के कारण सोना अगले तीन वर्षों में काफी अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखता है।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 7:52 PM
Gold Investment: अब गोल्ड में निवेश करना चाहिए या नहीं, 3 साल कितना में मिलेगा रिटर्न?
अगर औसत रिटर्न की तुलना की जाए, तो भी निफ्टी के मुकाबले गोल्ड ज्यादा पीछे नजर नहीं आता।

Gold Investment: गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं, लेकिन इसके बावजूद निवेशकों की दिलचस्पी बरकरार है। आनंद राठी वेल्थ के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज का मानना है कि सोना अब केवल परंपरागत या भावनात्मक निवेश नहीं रहा, बल्कि यह एक मजबूत एसेट क्लास बन चुका है, जो अगले तीन वर्षों में डबल-डिजिट रिटर्न देने की पूरी संभावना रखता है।

गोल्ड में अभी आगे बढ़ने का दम

फिरोज अजीज के अनुसार, सोने में निवेश इस समय आकर्षक विकल्प है क्योंकि इसका डाउनसाइड रिस्क बेहद सीमित है और अपसाइड पोटेंशियल अच्छा है। उन्होंने कहा, 'किसी भी रैली के बाद सबसे बड़ा डर यह होता है कि एसेट क्लास अपने पीक पर पहुंच चुका है। वहां से गिरावट का डर रहता है। लेकिन गोल्ड के मामले में मुझे नहीं लगता कि इसमें ज्यादा गिरावट की आशंका है।'

बदल रहा निवेश का नजरिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें