गोल्ड लोन के ग्राहकों की चिंता 6 जून को खत्म हो गई। आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 2.5 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन के लिए लोन-टू-वैल्यू (एलटीवी) 85 फीसदी होगी। इससे ज्यादा अमाउंट के लोन के लिए एलटीवी 75 फीसदी होगी। मल्होत्रा के इस एलान से ऐसे लाखों लोगों ने राहत की सांस ली है, जो पैसे की अचानक जरूरत पड़ने पर अपनी गोल्ड ज्वैलरी रखकर लोन लेते थे। हलांकि, यह ध्यान में रखना जरूरी है कि आरबीआई ने सिर्फ छोटे अमाउंट के गोल्ड लोन पर एलटीवी में राहत दी है। 2.5 लाख रुपये से ज्यादा के गोल्ड लोन पर 75 फीसदी एलटीवी का नियम लागू होगा।