Get App

Gold Loan new rule: गोल्ड लोन ग्राहकों की चिंता खत्म हुई, यहां समझें पूरा मामला

आरबीआई ने गोल्ड लोन के नए नियमों का ड्राफ्ट 9 अप्रैल को पेश किया था। इस ड्राफ्ट के बारे में फाइनेंशियल सेक्टर में काफी चर्चा हुई है। खासकर बैंकर्स ने इस पर काफी प्रतिक्रिया जताई है। उनका मानना है कि इस नियम से उन लोगों को दिक्कत हो सकती है, जो अचानक पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए गोल्ड गिरवी रखकर लोन लेते हैं

Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 06, 2025 पर 5:15 PM
Gold Loan new rule: गोल्ड लोन ग्राहकों की चिंता खत्म हुई, यहां समझें पूरा मामला
केंद्रीय बैंक ने गोल्ड लोन के छोटे ग्राहकों को राहत देने के लिए 2.5 लाख रुपये तक के लोन के लिए एलटीवी 85 फीसदी कर दिया है।

गोल्ड लोन के ग्राहकों की चिंता 6 जून को खत्म हो गई। आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 2.5 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन के लिए लोन-टू-वैल्यू (एलटीवी) 85 फीसदी होगी। इससे ज्यादा अमाउंट के लोन के लिए एलटीवी 75 फीसदी होगी। मल्होत्रा के इस एलान से ऐसे लाखों लोगों ने राहत की सांस ली है, जो पैसे की अचानक जरूरत पड़ने पर अपनी गोल्ड ज्वैलरी रखकर लोन लेते थे। हलांकि, यह ध्यान में रखना जरूरी है कि आरबीआई ने सिर्फ छोटे अमाउंट के गोल्ड लोन पर एलटीवी में राहत दी है। 2.5 लाख रुपये से ज्यादा के गोल्ड लोन पर 75 फीसदी एलटीवी का नियम लागू होगा।

RBI ने जो राहत दी है उसका फायदा किस तरह मिलेगा?

RBI ने गोल्ड लोन के छोटे ग्राहकों को जो राहत दी है, उसे एक उदाहरण की मदद से आसानी से समझ सकते हैं। मान लीजिए किसी व्यक्ति को इलाज के लिए अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाती है। उसके पास गोल्ड लोन लेने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। वह बैंक या गोल्ड लोन कंपनियों के पास अपनी गोल्ड ज्वैलरी लेकर जाता है। गोल्ड लोन कंपनी उसकी गोल्ड ज्वैलरी की वैल्यू 2,00,000 रुपये लगाता है। गोल्ड लोन कंपनी उसकी गोल्ड ज्वैलरी पर मैक्सिमम 1.70 लाख रुपये का लोन ऑफर कर सकती है। चूंकि आरबीआई ने 2.5 लाख रुपये तक के लोन के लिए एलटीवी 85 फीसदी कर दी है, जिससे उसे 1.5 लाख रुपये (अगर एलटीवी 75 फीसदी) की जगह 1.70 लाख रुपये का लोन मिल सकेगा।

 आरबीआई के ड्राफ्ट पर बैंकर्स ने क्या कहा था?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें