Gold Price Crash: दुनिया भर में सोने की कीमतें लगातार नई ऊंचाइयां छू रही हैं। पिछले दिनों भारतीय बाजार में सोने का भाव ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार भी पहुंच गया। लेकिन, कजाकिस्तान की दिग्गज सोना खनन कंपनी Solidcore Resources plc के CEO विटाली नेसिस (Vitaly Nesis) ने एक बड़ा और चौंकाने वाला दावा किया है। नेसिस का कहना है कि अगले 12 महीनों में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी।
