Get App

Gold Price Crash: 12 महीने में 25% सस्ता हो जाएगा सोना, दिग्गज गोल्ड प्रोड्यूसर कंपनी के CEO की भविष्यवाणी

Gold Price Crash: Solidcore Resources के CEO विटाली नेसिस ने दावा किया है कि अगले 12 महीनों में सोने की कीमतों में करीब 25% गिरावट आ सकती है। उनका कहना है कि मौजूदा तेजी ओवर-रिएक्शन है और गोल्ड $2,500 प्रति औंस तक फिसल सकता है।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 27, 2025 पर 7:00 AM
Gold Price Crash: 12 महीने में 25% सस्ता हो जाएगा सोना, दिग्गज गोल्ड प्रोड्यूसर कंपनी के CEO की भविष्यवाणी
Solidcore Resources plc कजाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा गोल्ड प्रोड्यूसर है।

Gold Price Crash: दुनिया भर में सोने की कीमतें लगातार नई ऊंचाइयां छू रही हैं। पिछले दिनों भारतीय बाजार में सोने का भाव ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार भी पहुंच गया। लेकिन, कजाकिस्तान की दिग्गज सोना खनन कंपनी Solidcore Resources plc के CEO विटाली नेसिस (Vitaly Nesis) ने एक बड़ा और चौंकाने वाला दावा किया है। नेसिस का कहना है कि अगले 12 महीनों में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी।

नेसिस ने गोल्ड प्राइस पर क्या कहा?

विटाली नेसिस ने Reuters को दिए इंटरव्यू में साफ कहा, 'मेरा अनुमान है कि सोने की कीमतें अगले एक साल में $2,500 प्रति औंस तक गिर जाएंगी।" गोल्ड का दाम अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार में $3,319 प्रति औंस है। ऐसे में नेसिस के अनुमान के मुताबिक, सोने की कीमतों में करीब 25% गिरावट आ सकती है।

नेसिस का कहना है कि अभी सोने की कीमतें जो रिकॉर्ड स्तर पर हैं, वे दुनिया में हो रही घटनाओं पर एक ओवर-रिएक्शन हैं। इसका मतलब है कि ट्रेड वॉर और दूसरे भूराजनीतिक तनाव के चलते सोने का भाव जरूरत से बढ़ गई हैं। हालांकि, नेसिस ने यह भी जोड़ा कि सोने की कीमतें पूरी तरह से पुराने स्तर यानी $1,800–$1,900 प्रति औंस तक नहीं लौटेंगी। यानी गोल्ड की चमक खत्म नहीं होगी, बस थोड़ी फीकी पड़ जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें