Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया। कमजोर अमेरिकी डॉलर और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच सोना 1,800 रुपये उछलकर 1,15,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,800 रुपये बढ़कर 1,14,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।