गोल्ड ने बीते करीब एक साल में शानदार रिटर्न दिया है। अक्टूबर 2023 के अपने प्राइस लेवल से यह 38 फीसदी चढ़ चुका है। इस दौरान निफ्टी का रिटर्न 28 फीसदी रहा है। गोल्ड की डिमांड बढ़ने की कई वजहें रही हैं। इनमें जियोपॉलिटिकल टेंशन, कई देशों के केंद्रीय बैंकों की तरफ से गोल्ड की ज्यादा खरीदारी और आर्थिक अनिश्चितता के बीच गोल्ड में निवेश में दिलचस्पी शामिल है। हालांकि, बीते एक महीने से गोल्ड का प्राइस थोड़ी स्थिरता दिखा रहा है। सवाल है कि आगे गोल्ड में किस तरह का ट्रेंड रह सकता है?