Get App

Papankusha Ekadashi 2025: इस दिन व्रत करने से अनजाने में हुए पापों से मिलता है छुटकारा, जानें पापांकुशा एकादशी की सही तारीख

Papankusha Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत का बहुत महत्व बताया गया है। यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पापांकुशा एकादशी कहते हैं। इस दिन व्रत करने से जाने-अनजाने हुए पाप से मुक्ति मिल जाती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 9:07 PM
Papankusha Ekadashi 2025: इस दिन व्रत करने से अनजाने में हुए पापों से मिलता है छुटकारा, जानें पापांकुशा एकादशी की सही तारीख
पापांकुशा एकादशी पर मंदिर या गरीब लोगों में अन्न-धन समेत दूसरी चीजों का दान करना चाहिए।

Papankusha Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व है। भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित इस तिथि पर सच्ची आस्था और श्रद्धा के साथ व्रत करने से कई जन्मों के पुण्य के बराबर फल मिलता है। हिंदू कैलेंडर में एक साल में 24 एकादशी तिथियां आती हैं। हर एकादशी का अलग नाम और अलग महत्व होता है। अश्विन मास की शुक्ल पक्ष में मनाई जाने वाली एकादशी भी इन्हीं में से एक है। इसे पापांकुशा एकादशी के नाम से जाना जाता है। भक्त इस एकादशी के दिन व्रत रखते हैं और लक्ष्मी नारायण की पूजा-आराधना करते हैं। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत करने से अनजाने में हुए बड़े से बड़े सभी पापों से जातक को छुटकारा मिल जाता है और घर में सुख-समृद्धि का भी वास होता है।

पापांकुशा एकादशी व्रत कब होगा ?

पापांकुशा एकादशी तिथि की शुरुआत 02 अक्टूबर को शाम 07.10 बजे होगी। यह तिथि अगले दिन 03 अक्टूबर को शाम 06.32 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि 03 अक्टूबर को मिलने की वजह से ये व्रत भी इसी दिन किया जाएगा। इसका पारण 04 अक्टूबर को किया जाएगा। व्रत पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 06.16 बजे से सुबह 08.37 तक माना गया है। इस दौरान किसी भी समय व्रत का पारण किया जा सकता है।

द्वादशी पर करें पापांकुशा एकादशी का दान

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पापांकुशा एकादशी का दान द्वादशी तिथि पर करने से धन लाभ के योग बनते हैं और व्रत का पूर्ण फल मिलता है। पापांकुशा एकादशी पर मंदिर या गरीब लोगों में अन्न-धन समेत दूसरी चीजों का दान करना चाहिए।

पापांकुशा एकादशी का महत्व

सब समाचार

+ और भी पढ़ें