Get App

सोने का भाव नवंबर में 76,000 के पार जाएगा! प्राइस बढ़ने के डर से शादियों के लिए गहनों की खरीदारी अभी से शुरू

Gold Price: गणेश चतुर्थी और नवंबर में शादी का सीजन के लिए अभी गोल्ड ज्वैलरी की सेल 50% बढ़ गई है। अभी गोल्ड की कीमत कम होने और आगे सोने के भाव चढ़ने के डर से लोग अभी से शादी के लिए ज्वैलरी खरीद रहे हैं। यहां जानें क्या दिवाली पर नया पीक बनाएगा सोना

Curated By: Sheetalअपडेटेड Sep 06, 2024 पर 1:22 PM
सोने का भाव नवंबर में 76,000 के पार जाएगा! प्राइस बढ़ने के डर से शादियों के लिए गहनों की खरीदारी अभी से शुरू
Gold Price: देश में सोने का भाव 72,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।

Gold Price: देश में सोने का भाव 72,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। शनिवार 7 सितंबर से गणेश चतुर्थी के त्योहार के साथ देश में फेस्टिवल की शुरुआत भी होने वाली है। नवंबर से शादी का सीजन भी शुरू हो जाएगा। आगे सोने के प्राइस बढ़ने के डर से गोल्ड ज्वैलरी की डिमांड में 50 फीसदी का इजाफा हो चुका है। अब शादी के लिए गोल्ड ज्वैलरी की शॉपिंग अभी से कर रहे हैं। अगर एक्सपर्ट की राय माने तो त्योहारों के समय गोल्ड का रेट 76000 रुपये को पार कर सकता है।

आगे प्राइस बढ़ने के डर से नवंबर-दिसंबर की शादी के लिए अभी से खरीदारी शुरू

वामन हरी पेठे के पार्टनर आशीष पेठे ने बातया कि दिवाली के आसपास सोने का प्राइस बढ़ जाता है। अभी सरकार के कस्टम ड्यूटी घटाने से प्राइस में करेक्शन आया है। अभी तक यही ट्रेंड बीते सालों में देखा गया है कि नवंबर की शादी के लिए एक महीना पहले की खरीदारी होती थी, लेकिन इस साल ऐसा नहीं है। नवंबर की शादी के लिए अभी से लोग गोल्ड ज्वैलरी खरीद रहे हैं क्योंकि आगे सोने के भाव चढ़ने का डर है। शादी के लिए इस बार गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी पर खरीद रहे हैं।

साल के अंत में 76000 रुपये के स्तर को पार कर जाएगा सोना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें