Commodity markets : सोने की चमक लगातार बढ़ती ही जा रही है। इंपोर्ट ड्यूटी कम होने का असर बाजारों में साफ दिख रहा है। गोल्ड मार्केट के फुटफॉल में अचानक 40 फीसदी तक बढ़ोतरी देखी जा रही है। फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने से डिमांड में उछाल आया है। इस वजह से सोना एक बार फिर से अपने शिखर के ओर तेजी से बढ़ रहा है। आज MCX पर सोने में 450 रुपए प्रति10 gm की तेजी देखने को मिली। MCX पर सोने का भाव आज 72200 रुपए प्रति 10 gm पर पहुंच गया। सोने के साथ ही चांदी में भी तेजी आई है। MCX पर चांदी 86000 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई है। इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती से सोने के खरीदार बढ़े हैं। अगस्त में ज्वेलरी की खरीदारी 30-40 फीसदी बढ़ी है।