Get App

Gold Price: दिवाली तक 82,200 जाएगा सोना! क्या अभी गोल्ड खरीदने का है बेस्ट टाइम? ये है एक्सपर्ट की राय

Gold Prices: दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतें पिछले हफ्ते 68,500 रुपये के मुकाबले लगभग 3,450 रुपये बढ़कर 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। एक्सपर्ट ने कहा कि सोने की कीमतें 82,800 रुपये तक बढ़ने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2024 पर 4:50 PM
Gold Price: दिवाली तक 82,200 जाएगा सोना! क्या अभी गोल्ड खरीदने का है बेस्ट टाइम? ये है एक्सपर्ट की राय
Gold Price: दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतें पिछले हफ्ते 68,500 रुपये के मुकाबले लगभग 3,450 रुपये बढ़कर 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई

Gold Prices: दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतें पिछले हफ्ते 68,500 रुपये के मुकाबले लगभग 3,450 रुपये बढ़कर 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। एक्सपर्ट ने कहा कि सोने की कीमतें 82,800 रुपये तक बढ़ सकता है क्योंकि ये गोल्ड का रेजिस्टेंस लेवल है। हालांकि इस लेवल को तोड़कर निकलना गोल्ड के लिए मुश्किल हो सकता है। यूएस फेड के आज सितंबर में संभावित दर में कटौती का कोई भी संकेत सोने की दरों में बढ़ोतरी का कारण बनेगा। इसके अलावा लेबनान पर इजराइल के हमले और तेहरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख की हत्या की रिपोर्ट के बाद मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बीच बुधवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही।

गोल्ड में आई तेजी

चंडी चौक स्थित ऑल इंडिया सर्राफा के उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमतें बढ़कर 71,950 रुपये प्रति 10 किलोग्राम और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले 71,600 रुपये प्रति 10 किलोग्राम हो गईं। हालांकि, चांदी की कीमतें बढ़कर 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। चांदी में गिरावट आई है।

क्यों बढ़ेंगे सोने के दाम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें