Get App

Gold Price Outlook: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, यहां से तेजी बरकरार रहेगी या अब आएगी मंदी?

वैश्विक अनिश्चितताओं और डॉलर की कमजोरी से सोने की कीमतें रिकॉर्ड ₹95,000 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं। जहां कुछ एक्सपर्ट ₹1 लाख तक की उम्मीद जता रहे हैं, वहीं कुछ भारी गिरावट की चेतावनी दे रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 6:15 PM
Gold Price Outlook: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, यहां से तेजी बरकरार रहेगी या अब आएगी मंदी?
कई एक्सपर्ट का मानना है कि बहुत जल्दी काफी ऊपर चला गया है और अब इसमें गिरावट की आशंका है।

Gold Price Outlook: ट्रे़ड वॉर और महंगाई जैसी वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। बीते कुछ सत्रों में थोड़ी सुस्ती के बाद अब एक बार फिर निवेशकों का रुझान इस सुरक्षित निवेश विकल्प की ओर बढ़ा है। डॉलर में कमजोरी, ट्रेड वॉर की आशंका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के चलते गोल्ड में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।

भारत के कमोडिटी बाजार में अब सोने की कीमत ₹95,000 प्रति 10 ग्राम के पार जा चुकी है। यानी यह ऐतिहासिक ₹1 लाख के आंकड़े से सिर्फ 5% दूर है। अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या मौजूदा हालात में यह कीमती धातु और ऊंचाई पर जा सकती है?

वैश्विक तनावों से बढ़ी सोने की मांग

एनालिस्टों का कहना है कि ट्रंप के टैरिफ से ट्रेड वॉर की आशंका गहरा गईई है। इसकी प्रतिक्रिया में निवेशकों ने जोखिम वाले एसेट्स, जैसे कि शेयर और बॉन्ड से दूरी बना ली है। उनका रुख अब सोने की ओर है। साथ ही, दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों की ओर से भारी खरीदारी और भौतिक डिलीवरी की मांग ने भी कीमतों को सहारा दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें