Get App

UPI Transactions: अक्टूबर में यूपीआई से धड़ाधड़ हुआ लेन-देन, धनतेरस को बना रिकॉर्ड

UPI Transactions: पिछले महीने अक्टूबर में यूपीआई के जरिए धड़ाधड़ लेन-देन हुआ। न सिर्फ अक्टूबर में 2000 करोड़ से अधिक लेन-देन हुआ, बल्कि 18 अक्टूबर यानी धनतेरस को एक ही दिन में 75 करोड़ से अधिक के लेन-देन का रिकॉर्ड बना। चेक करें कि पिछले महीने अक्टूबर में यूपीआई के जरिए कितना लेन-देन हुआ और इसमें कितनी ग्रोथ रही?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 2:26 PM
UPI Transactions: अक्टूबर में यूपीआई से धड़ाधड़ हुआ लेन-देन, धनतेरस को बना रिकॉर्ड
UPI Transactions: पिछले महीना अक्टूबर यूपीआई के लिए अहम रहा और इसने अहम माइलस्टोन बनाया।

देश की फ्लैगशिप रियल-टाइम डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम यूनिफाइड पेमेट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए पिछले महीने अक्टूबर में 2070 करोड़ लेन-देन हुए। अक्टूबर से पहले यूपीआई से लेन-देन का आंकड़ा सितंबर महीने में 1963 करोड़ ट्रांजैक्शंस और अगस्त महीने में 2001 करोड़ लेन-देन का था। यूपीआई पेमेंट्स को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) मैनेज करती है। एनपीसीआई के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने में जो लेन-देन हुआ जिसकी कुल वैल्यू करीब ₹27.28 लाख करोड़ रही। सितंबर महीने में यूपीआई के जरिए ₹24.90 लाख करोड़ और अगस्त महीने में ₹24.85 लाख करोड़ का लेन-देन हुआ। अक्टूबर महीने में ट्रांसैक्शन की संख्या 25% बढ़ी जबकि इनकी वैल्यू में 16% का इजाफा हुआ।

एक ही दिन में लेन-देन का बना रिकॉर्ड

पिछले महीना अक्टूबर यूपीआई के लिए अहम रहा और इसने अहम माइलस्टोन बनाया। 18 अक्टूबर, 2025 को इसके जरिए 75 करोड़ से अधिक ट्रांजैक्शंस हुए जोकि पहली बार ऐसा हुआ कि यूपीआई से 75 करोड़ से अधिक लेन-देन हुआ। 18 अक्टूबर 2025 को यूपीआई के जरिए रिकॉर्ड 75.43 करोड़ ट्रांजैक्शंस हुआ था। यह वही दिन है, जिस दिन देश भर में धनतेरस धूमधाम से मनाया जा रहा था। बता दें कि धनतेरस के मौके पर मार्केट में काफी चहल-पहल रहती है और इस दिन खरीदारी की परंपरा रही है।

अक्टूबर में UPI से हर दिन हुए 66 लाख से अधिक लेन-देन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें