देश की फ्लैगशिप रियल-टाइम डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम यूनिफाइड पेमेट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए पिछले महीने अक्टूबर में 2070 करोड़ लेन-देन हुए। अक्टूबर से पहले यूपीआई से लेन-देन का आंकड़ा सितंबर महीने में 1963 करोड़ ट्रांजैक्शंस और अगस्त महीने में 2001 करोड़ लेन-देन का था। यूपीआई पेमेंट्स को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) मैनेज करती है। एनपीसीआई के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने में जो लेन-देन हुआ जिसकी कुल वैल्यू करीब ₹27.28 लाख करोड़ रही। सितंबर महीने में यूपीआई के जरिए ₹24.90 लाख करोड़ और अगस्त महीने में ₹24.85 लाख करोड़ का लेन-देन हुआ। अक्टूबर महीने में ट्रांसैक्शन की संख्या 25% बढ़ी जबकि इनकी वैल्यू में 16% का इजाफा हुआ।
