Get App

Gold Price: 6 साल में तीन गुना बढ़ा सोने का दाम! अब थमेगी रफ्तार, एक्सपर्ट ने बताई बड़ी वजह

Gold Price: पिछले 6 साल में सोने की कीमत तीन गुना बढ़ी, लेकिन अब मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड ठहराव के दौर में जा सकता है। जानिए किस वजह से गोल्ड की कीमतों में अब अधिक तेजी नहीं देखने को मिलेगी।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 11:32 PM
Gold Price: 6 साल में तीन गुना बढ़ा सोने का दाम! अब थमेगी रफ्तार, एक्सपर्ट ने बताई बड़ी वजह
2019 में भारत में सोने की कीमत करीब ₹30,000 प्रति 10 ग्राम थी, जो जुलाई 2025 तक बढ़कर ₹1 लाख से अधिक हो गई।

Gold Price: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने अपनी लेटेस्ट गोल्ड स्ट्रैटेजी रिपोर्ट में कहा है कि सोने (Gold) की कीमतें अब कंसोलिडेशन फेज यानी ठहराव के दौर में जा सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जो फैक्टर पिछले कुछ साल में सोने के भाव को लगातार ऊपर ले जा रहे थे, वे अब काफी हद तक कीमतों में शामिल हो चुके हैं।

2019 में भारत में सोने की कीमत करीब ₹30,000 प्रति 10 ग्राम थी, जो जुलाई 2025 तक बढ़कर ₹1 लाख से अधिक हो गई। यानी इस 6 साल की अवधि में सोने ने 200% से ज्यादा रिटर्न दिया और इसकी कीमत तीन गुना अधिक हो गई।

MOFSL ने शुरुआत से ही बुलिश (Bullish) नजरिया बनाए रखा। इसने हर तिमाही और सालाना रिपोर्ट में अपने प्राइस टारगेट्स लगातार अपग्रेड किए, जो हर बार काफी हद तक वास्तविक कीमतों से मेल खाए या उससे ऊपर ही निकले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें