Gold Price Today: आज गोवर्धन पूजा के दिन सोना सस्ता हुआ है। पूरे देश में गोवर्धन का त्योहार मनाया जा रहा है। दिवाली के बाद मनाए जाने वाले इस त्योहार के दिन 10 ग्राम गोल्ड का रेट कम हुआ है। देश में 24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड का रेट 500 रुपये तक कम हुआ है। 24 कैरेट सोने की कीमत 80,600 रुपये के आसपास है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 73,800 रुपये के स्तर पर है। वहीं, सिल्वर 96,900 रुपये पर है। चांदी भी आज सस्ती हुई है।
