Credit Cards

Gold Price Today: दिल्ली में दिवाली के बाद सस्ता हुआ सोना, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Price Today: सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई। 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत ₹1,300 गिरकर ₹81,100 प्रति 10 ग्राम हो गई है। यह गिरावट थोक दुकानदारों और रिटेल सेल विक्रेताओं की बिकवाली के कारण हुई है

अपडेटेड Nov 04, 2024 पर 7:18 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price Today: दिल्ली में दिवाली के बाद सस्ता हो रहा है सोना।

Gold Price Today: सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई। 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत ₹1,300 गिरकर ₹81,100 प्रति 10 ग्राम हो गई है। यह गिरावट थोक दुकानदारों और रिटेल सेल विक्रेताओं की बिकवाली के कारण हुई है। यह दर पिछले गुरुवार के ₹82,400 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड से कम है। चांदी की कीमतों में भी कमी आई है, जो ₹4,600 गिरकर ₹94,900 प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले गुरुवार को चांदी का भाव ₹99,500 प्रति किलोग्राम था। व्यापारियों का कहना है कि स्थानीय बाजार में ज्वैलरी सेलर्स और ग्राहकों की धीमी मांग ने सोने की कीमतों को प्रभावित किया है।

फ्यूचर मार्केट में गिरावट

सोने के फ्यूचर ट्रेडिंग में भी गिरावट देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट में ₹329 की गिरावट आई, जिससे यह ₹78,538 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट में भी ₹412 की कमी आई है, और यह ₹95,071 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।


सोने के दाम में गिरावट के कारण

कमोडिटी और करेंसी के रिसर्च एक्सपर्ट विश्लेषक जतीन त्रिवेदी के अनुसार सोने की कीमतें वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण गिर रही हैं। इसमें अमेरिकी चुनाव और फेडरल रिजर्व के निर्णय जैसे प्रमुख कारण शामिल हैं।" अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार में सोने की कीमत में मामूली वृद्धि देखी गई है, जो 0.13% बढ़कर $2,752.80 प्रति औंस हो गई है। गोल्डमैन सैक्स के एक रिपोर्ट के अनुसार, उभरते बाजारों में केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद बढ़ने की वजह से सोने की कीमतों में भविष्य में वृद्धि की संभावना है। अनुमान है कि वर्ष 2025 के अंत तक सोने की कीमत $3,000 प्रति औंस तक पहुंच सकती है। एक्सपर्ट का मानना है कि निकट भविष्य में सोने की कीमतें अमेरिका में होने वाले प्रमुख चुनावों और फेडरल रिजर्व के फैसलों के बाद स्थिरता पा सकती हैं।

इंदौर में सोने के भाव में आई तेजी और चांदी हुई सस्ती

इंदौर के लोकल सर्राफा बाजार में सोमवार को‌ सोना के भाव में 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी आई। आज चांदी 2500 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती बिकी। कारोबारियों के अनुसार बहुमूल्य धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे।

सोना 80700 रुपये प्रति 10 ग्राम,

चांदी 96100 रुपये प्रति किलोग्राम,

चांदी सिक्का 950 रुपये प्रति नग।

दुबई जाने से भी महंगा हुआ बिहार जाना, छठ पूजा की वजह से महंगी हुई बिहार की फ्लाइट टिकट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।