Gold Price Today: बजट के बाद आज 3 फरवरी सोमवार को सोना सस्ता हुआ है। बसंत पंचमी के दिन सोने अपने पीक से थोड़ा नीचे आया है। बजट के दिन शनिवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 84,500 रुपये के पार था। आज 24 और 22 कैरेट सोने के भाव में 150 रुपये तक की गिरावट आई है। 10 ग्राम सोने का भाव 84,400 रुपये के आसपास कारोबार कारोबार कर रहा है। सरकार ने सोने पर बजट में इंपोर्ट ड्यूटी नहीं बढ़ाई है। इससे इन्वेस्टर को राहत मिलेगी।
