मेरे एक दोस्त ने 2020 में गोल्ड माइनिंग कंपनियों के शेयरों में निवेश किया था। उस साल वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायह हैथवे ने भी बैरिक गोल्ड कॉर्पोरेशन में 60 करोड़ डॉलर निवेश किया था। बैरिक गोल्ड दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड माइनिंग कंपनियों में से एक है। शायद मेरे दोस्त और वफे को गोल्ड की कीमतों में आने वाली तेजी का अंदाजा हो गया था। अगर आप इंडिया में गोल्ड माइनिंग कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास विकल्प कम हैं। सिर्फ एक कंपनी Deccan Gold Mine दिखती है।