Gold Prices : सोने की कीमतों में हाल ही में काफी उछाल देखने को मिला है। साल 2024 की शुरुआती तिमाही में सोने के दाम 13% से अधिक बढ़ चुके हैं। इसके साथ गोल्ड ने टॉप परफॉर्मिंग एसेट क्लास के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है। इस बीच, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स भी गोल्ड को लेकर काफी बुलिश हैं। हाल ही में सीएनबीसी आवाज से बातचीत में विघ्नहर्ता गोल्ड के चेयरमैन महेंद्र लूनिया ने अनुमान लगाया कि साल 2030 तक सोने के दाम 1.68 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं। सोने की कीमतों में उछाल के लिए जियो-पॉलिटिकल टेंशन से लेकर ग्लोबल इकोनॉमिक स्लोडाउन तक कई फैक्टर्स जिम्मेदार हैं।
