Get App

Gold Rate Today: ईरान-इजरायल वॉर से रॉकेट बना गोल्ड, 125000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है भाव

Gold Rate Today: 16 जून को देश और विदेश दोनों में गोल्ड की कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। आज लगातार चौथा सत्र है, जब गोल्ड में तेजी दिख रही है। अगर ईरान और इजरायल के बीच लड़ाई जारी रहती है तो गोल्ड में तेजी का ट्रेंड बना रहेगा

Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 10:33 AM
Gold Rate Today: ईरान-इजरायल वॉर से रॉकेट बना गोल्ड, 125000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है भाव
16 जून को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.3 फीसदी चढ़कर 3,442.09 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। US Gold Futures भी 0.3 फीसदी के उछाल के साथ 3,461 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

ईरान-इजरायल वॉर के चलते गोल्ड रॉकेट बन गया है। सोने की कीमतें लगातार चढ़ रही है। इससे भाव 2 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। 16 जून को देश और विदेश दोनों में गोल्ड की कीमतों में  उछाल देखने को मिला। आज लगातार चौथा सत्र है, जब गोल्ड में तेजी दिख रही है। ईरान-इजरायल का युद्ध थमने के संकेत नहीं दिख रहे हैं। इजरायल के तेवर खतरनाक हैं। वह ईरान को खत्म देने की धमकी दे रहा है। उधर, ईरान भी झुकने को तैयार नहीं है। इससे गोल्ड की डिमांड लगातार बढ़ रही है।

3500 डॉलर का रिकॉर्ड जल्द टूट सकता है

16 जून को अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold 0.3 फीसदी चढ़कर 3,442.09 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। US Gold Futures भी 0.3 फीसदी के उछाल के साथ 3,461 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। यह 22 अप्रैल के बाद गोल्ड का सबसे ज्यादा प्राइस है। इधर, इंडिया में 16 जून को MCX Gold Futures में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। शुरुआत में भाव 500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक ऊपर था। लेकिन, थोड़ी देर बाद मुनाफावसूली से तेजी थोड़ी सुस्त पड़ी। खबर लिखते वक्त एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 7 रुपये की तेजी के साथ 1,00,283 रुपये प्रति 10 ग्राम था। अप्रैल के अंत में ही गोल्ड की कीमत ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई थी। तब भाव 3,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था।

3500 डॉलर पर दिख रहा रेसिस्टेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें