ईरान-इजरायल वॉर के चलते गोल्ड रॉकेट बन गया है। सोने की कीमतें लगातार चढ़ रही है। इससे भाव 2 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। 16 जून को देश और विदेश दोनों में गोल्ड की कीमतों में उछाल देखने को मिला। आज लगातार चौथा सत्र है, जब गोल्ड में तेजी दिख रही है। ईरान-इजरायल का युद्ध थमने के संकेत नहीं दिख रहे हैं। इजरायल के तेवर खतरनाक हैं। वह ईरान को खत्म देने की धमकी दे रहा है। उधर, ईरान भी झुकने को तैयार नहीं है। इससे गोल्ड की डिमांड लगातार बढ़ रही है।