गोल्ड के लिए यह हफ्ता पिछले तीन सालों में सबसे खराब रहा । इस हफ्ते सोने में 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है। 15 नवंबर को हल्की गिरावट के साथ कीमत 2,562.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थी। इससे पहले गोल्ड का प्राइस दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था। पिछले महीने ऑल-टाइम हाई से गोल्ड की कीमत 220 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा गिर चुकी है। दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव गिरकर 75,813 रुपये प्रति 10 ग्रा पर आ गया है।