सोने की कीमतें 16 सितंबर को ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गईं। देश और विदेश दोनों में सोने में तेजी देखने को मिली। विदेश में स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी चढ़कर 3,688.41 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 3,726 डॉलर प्रति औंस पर था। इधर, इंडिया में कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड 0.10 चढ़कर 1.10 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी से पहले गोल्ड में तेजी का रुख जारी है।
